पूर्वी सिंहभूम : पारंपरिक स्वशासन गांवता के बैनर तले ग्राम प्रधान, डाकुआ, नाया, दीगर आदि का वार्षिक अधिवेशन आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप से सिद्धेश्वर सरदार, जयपाल सिंह भूमिज, हरीश सरदार, कार्तिक सरदार आदि मौजूद थे. इस बीच समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी सम्मानित किया गया.
वार्षिक अधिवेशन में 2023-024 में किए गए पंचायत स्तर पर विकास कार्यों का सही तरीके से लेखा-जोखा रखने का भी संकल्प लिया गया. खासकर मनरेगा पर चर्चा की गई. ऐसी योजनाओं का चयन करना जिससे धार्मिक स्थल और श्मशान की क्षति नहीं हो.
न्याय-व्यवस्था दूरूस्त करें- सिद्धेश्वर
अधिवेशन में सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि समाज की अगुवाई करनेवालों की जिम्मेदारी है. उनको फैसला करने और पंच बैठाने का अधिकार है. उन्हीं के द्वारा न्याय-व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है. सामाजिक अंकेक्षण में विकास कार्यों में जितने पैसे खर्च हुए हैं उसका लेखा-जोखा सही से रखने के लिए कहा गया.
सहयोग से होता है गांव का विकास- हरीश
हरीश सरदार ने कहा कि समाज में ग्राम प्रधान, डाकुआ, दिगर, नाया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इन्हीं से समाज और गांव का विकास होता है. सामाजिक अंकेक्षण में सभी की समान भागीदारी होनी चाहिए. सभी को सजग होकर गांव के विकास को लेकर संकल्प लेना होगा.
अधिवेशन में ये थे मौजूद
अधिवेशन में दीगर, सरदार नायक, घटवाल, दावेदार, ग्राम प्रधान, नाया, डाकुआ, पाणिग्रही आदि को सम्मानित किया गया.