जमशेदपुर : यूसील की ओर से बांदुहु़ड़ांग माइंस में बाहरी लोगों की बहाली निकाले जाने के विरोध में महुलडीह के ग्राम प्रधान परमेश्वर टुडू और बांदुहु़ड़ांग ग्राम प्रधान मांगीलाल पाड़ेया के नेतृत्व में विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को परिवहन और कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से मिला औप्र ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते मंत्री चम्पई सोरेन
ज्ञापन की जानकारी लेने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि वे इस मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे। ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए बहाली निकाली गई है। यूसील के रवैये से विस्थापितों में रोष देखा जा रहा है। वहीं बांदुहुड़ांग के ग्राम प्रधान मांगीलाल पाड़ेया ने कहा कि इसके विरोध में एक दिसंबर को कंपनी गेट पर धरना-प्रदर्शन करने का काम किया जाएगा। बावजूद यूसील मांगों को नहीं मानती है तो 7 दिसंबर को कंपनी का बेमियादी हुड़का जाम किया जाएगा। मांगीलाल ने कहा पहले विस्थापितों और स्थानीय को नौकरी मिलनी चाहिए। इसके लिए ग्राम प्रधानों से भी सहमति नहीं ली गई है। इसका विरोध सभी लोग कर रहे हैं।
गोलबंद हो गए हैं स्थानीय लोग
पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोग पूरी तरह से गोलबंद हो गए हैं। गांव में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अबतक यूसील की ओर से नौकरी नहीं दी गई है।