चाईबासा : पुराना मनोहरपुर में सरनास्थल की चहारदीवारी निर्माण कार्य पर जिला प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के विरोध में सोमवार को गांव के लोगों ने मनोहरपुर के प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने खूब नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का कहना है कि आदि काल से वेलोग वहां पूजा कर रहे है, उस जगह को वे सरना स्थल के रूप में पूजते हैं । सरना स्थल की सुरक्षा उनका अधिकार है । ग्रामीणों ने साफ़ कहा की चहारदीवारी निर्माण पर रोक सरना धर्मावलम्बी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । ग्रामीणों को सरना व कब्रिस्तान का स्थाई अधिकार दिया जाय । रविवार को ग्रिड के समीप ग्रामीण आपसी सहयोग से सरना स्थल में चहारदीवारी का निर्माण कर रहे थे । इसी दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को निर्माण कार्य रोकने को कहा ,पुलिस ने ग्रामीणों को कहा कि ये जमीन किसी और के नाम पर है यहां निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता । जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।