Home » करण महतो हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान, पुलिस की कार्यशाली पर खड़े किए सवाल
करण महतो हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान, पुलिस की कार्यशाली पर खड़े किए सवाल
सरायकेला : चांडिल राउताड़ा गांव समेत आस-पास के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने स्थानीय हरि मंदिर में बैठक आयोजित कर कारण महतो हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने चांडिल थाना पुलिस पर भी मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हुए कई हत्याकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कारण महतो हत्याकांड की गुत्थी पुलिस सुलझाने में पूरी तरह असफल है. इसके अलावा नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अधेड़ महिला की खेत में हत्या किए जाने के मामले में भी पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं. पुलिस की कमी को उजागर कर रही है. बैठक में रसुनिया, लेंगडीह, सुकसारी, तिरुलडीह, अगुवानडीह, हाथीनादा समेत 6 गांवों के ग्रामीण महिला पुरूष जुटे थे.
भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगा हैआरोप
6 मार्च को राउताड़ा गांव निवासी करण महतो का शव सड़क से बरामद किया गया था. घटना के बाद मृतक के पिता शिवराम महतो ने चांडिल थाना में हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की गई थी. इसके बाद स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगाए गए थॉ. हालांकि इस मामले में अबतक पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल सका है.
थानेदार ने कहा हत्या नहीं था सड़क हादसा
पूरे मामले पर थाना प्रभारी वरुण यादव द्वारा बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही पुलिस मामले में आगे कार्रवाई करेगी. पुलिस इसे हत्या न मानकर सड़क दुर्घटना मान रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही गई थी.