चांडिल :अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दलमा के तराई से सटे इको सेंसेटिव जोन के आसपास विभिन्न होटल एवं रिसॉर्ट में देर रात तक शादी पार्टी में डीजे बजाने, आतिशबाजी किए जाने से परेशान ग्रामीणों ने चांडिल एसडीओ से मामले की शिकायत की है. चांडिल के आसनबनी पंचायत अंतर्गत कई होटल एवं रिसॉर्ट मसलन वेव इंटरनेशनल, गोल्डन लीफ 10th माइलस्टोन,हिल यू रिजॉर्ट आदि में शादी ब्याह जैसे आयोजनों में देर रात तक आतिशबाजी, जोर से डीजे बजाए जाने से परेशान स्थानीय ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल चांडिल एसडीओ शुभ्रा सरकार से मिलकर शिकायत की है.
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि इन होटल एवं रिसोर्ट में देर रात तक डीजे बजाए जाते हैं. आतिशबाजी के कारण ग्रामीणों को रात में जागना पड़ रहा है. शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि दलमा तराई एवं इको सेंसेटिव जोन से सटे होने के बावजूद इन होटल में नियमों को ताक पर रखा जाता है. ग्रामीणों ने कई बार होटल के प्रबंधकों से मिलकर अपनी समस्या रखी है लेकिन ग्रामीणों की बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा.