जमशेदपुर : परसूडीह के बारीगोड़ा में जुस्को की ओर से बनाई जा रही वेस्टेज प्लांट की चहारदीवारी को गांव के लोगों ने सोमवार की दोपहर तोड़ दी है। चहारदीवारी टूटने की सूचना के बाद वेस्टेज प्लांट का विरोध करने वाले लोगों ने सड़क भी जाम कर दी। बाद में सूचना पाकर मौके पर परसूडीह पुलिस पहुंची और सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाकर जाम से हटाया। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क जाम रही।
डुंगरीटोला के लोग कर रहे हैं विरोध
वेस्टेज प्लांट का विरोध बारीगोड़ा डुंगरीटोला के लोग कर रहे हैं। वहां के लोगों ने शुरू में भी विरोध किया था। वेस्टेज प्लांट के लिए सीओ की ओर से जमीन को चिन्हित करने का काम किया गया था। बावजूद उस जमीन पर लोग वेस्टेज प्लांट बनने नहीं देना चाह रहे थे। इस क्रम में चहारदीवारी का काम विभाग की ओर से शुरू कराया गया था।
चहारदीवारी तोड़ने वालों पर होगी एफआईआर
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना था कि चहारदीवारी तोड़ने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ थाने में एफआईआर की जाएगी। साथ ही आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी।
दो गुटों में बंटे हैं गांव के लोग
वेस्टेज प्लांट को लेकर जहां गांव का एक गुट समर्थन में खड़ा है तो दूसरा इसका विरोध कर रहा है। एक गुट के लोगों ने चहारदीवारी तोड़ दी, तो दूसरा गुट ने समर्थन में सड़क जाम कर दी। चहारदीवारी तोड़ने वाले लोगों को खिलाफ एफआईआर करके गिरफ्तार करने की भी मांग भी की गई है।
गांव का विकास कम बीमारी ज्यादा फैलेगी
पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि अगर वेस्टेज प्लांट का निर्माण होता है तो गांव का विकास कम और गांव में बीमारी ज्यादा फैलेगी। उन्होंने पंचायत के मुखिया से मांग की है कि यहां पर अगर कुछ बनाना है तो आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य भवन बनाने का काम किया जाए। इस काम के लिए गांव के लोग भी अपना सहयोग करेंगे।