जमशेदपुर : पोटका के सरमदा स्थित चचरा टोला में पिछले छह माह से चापाकल और जल मीनार खराब पड़े हैं. इससे गांव के करीब एक दर्जन परिवारों को पानी के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने जल मीनार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और चापाकल एवं जल मीनार की शीघ्र मरम्मत की मांग की.