पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गोइलकेरा से बरकेला भाया चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग के सायतबा गांव के नदी में बने जर्जर पुलिया को ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने योग्य बनाया है. ग्रामीणों ने बताया कि संजय नदी पर बने पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इसके चलते आये दिन लोग पुलिया से नीचे गिरते रहते हैं. पुलिया में किसी भी दिन ग्रामीण के साथ बड़ा हादसा हो सकता है.
लिखित आवेदन पर भी सुनवाई नहीं
जर्जर पुलिया की मरम्मत या नए पुलिया निर्माण की मांग कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की गयी. लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन आज तक ना तो नया पुलिया का निर्माण किया गया. और ना ही जर्जर पुलिया को चलने योग्य ही बनाया गया. नाराज होकर ग्रामीणों ने कदामडीहा पंचायत स्तर निगरानी समिति के बैनर तले एक बैठक कर खुद पुलिया को श्रमदान कर चलने योग्य बनाने का निर्णय लिया. सोमवार की सुबह सभी ग्रामीण एकजुट होकर पुलिया में मिट्टी डालकर श्रमदान कर चलने योग्य बनाया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर सायतबा मुंडा जोंको कायम, बुधलाल पूर्ति, अजाम्बर सुरीन, सुकुर मारल समेत सायतबा गांव के अन्य ग्रामीण मौजूद थे.