चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस द्वारा सोनुआ थाना क्षेत्र के पाताहातू गाँव से दो नाबालिग समेत चार माओवादियों को पकडे जाने से सोनुआ के ग्रामीण पुलिस से खासे नाराज हैं। ग्रामीणों ने भारी संख्या में इकठ्ठा होकर सोमवार को सोनुआ थाना का घेराव कर दिया और गिरफ्तार किये गए लोगों को छोड़ने की मांग की। ग्रामीण पारम्परिक हथियार से लैस थे और काफी हंगामा मचा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधरपुर के एएसपी नाथू सिंह मीणा सोनुआ थाना गए और ग्रामीणों को समझाया की गिरफ्तार किये गए सभी लोगों ने नक्सली संगठन के लिए काम की बात स्वीकर कर ली है। इसलिए सभी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीँ दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी है. पुलिस द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और पांच घंटे तक थाना घेराव करने के बाद लौट गए। ग्रामीणों का आरोप था की पुलिस लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनके परिजनों को पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी नहीं दे रही थी, जिससे ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भड़का था।