पूर्वी सिंहभूम :सोहदा पंचायत के बालीजुड़ी में लगे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम में जुलाई माह का राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने विरोध जताया. ग्रामीणों को जुलाई माह का राशन नहीं मिलने के कारण राशन कार्ड धारियों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कल्याण महिला समिति के पर कारवाई की मांग की. राशन दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की भी मांग की गई. गांव के राजाराम मुर्मू, अजय मारडी, सुरेश कर्मकार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा जुलाई माह का राशन नहीं दिया गया है.
कल्याण महिला समिति द्वारा कहा गया की मशीन खराब होने के कारण जुलाई माह का राशन नहीं बट पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब जुलाई माह का राशन का उठाव हुआ तो अबतक वितरण क्यों नहीं हो पाया है. कार्डधारियों ने कहा की इलेक्ट्रॉनिक बाजार मशीन से हम सबको राशन मिलना चाहिए. जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ग्राम प्रधान ने भी दी प्रतिक्रिया
शिकायत के बाद मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार पहुंचे और जांच करने कि बात कही. इसके बाद मामला शांत हुआ. ग्राम प्रधान रामदेव हेंब्रम ने कहा कि गरीब राशन कार्डधारियों को जुलाई माह का राशन हर हाल में मिलनी चाहिए.