जमशेदपुर : अनाज नहीं मिलने पर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी शंकरा चार्य समाद को मांग पत्र सौपने गांव के लोग पहुंचे। पिछले दिनों एसडीओ के द्वारा सांजड़ा के पीडीएस दुकानदार को अनाज गड़बड़ी में सस्पेंड किया गया था। बीडीओ ने ग्रामीणों को राशन कार्ड के आधार पर सभी लाभुकों को कशमार में राशन लेने के लिए कहा था। फरवरी माह का अनाज माकुला पीडीएस दुकानदार से राशन उठाने का आदेश दिया था। गांव के लोगों ने कहा कि उन्हें आदेश के बाद भी अनाज नहीं मिली है। अब उन्हें परिवार चलाने में खासा परेशानी हो रही है।È
ये पहुंचे थे बीडीओ से मिलने
बीडीओ से मिलने के लिए मुख्य रूप से ग्राम प्रधान जनार्दन सिंहदेव, शंकर महतो, रामनाथ महतो, नारद सहिस , सहदेव आचार्य, जयराम महतो, भुकु महतो, कालीपद सहिस, तपन मांझी, गुरुपद मांझी आदि पहुंचे हुए थे।