मुसाबनी : प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीण शुक्रवार को मानकी मुंडा गलू सुमबरूई और मुखिया पोरमा बानरा के नेतृत्व में मुसाबनी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने सीओ ऋषिकेश मरांडी को आवेदन देकर खतियान के आधार पर जाति और स्थानीय प्रमाण-पत्र बनाने की मांग की.
लोगों को हो रही है भारी परेशानी
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि 1932 का खतियान नहीं होने से वन पट्टा, बंदोबस्ती, जाति और स्थानीय प्रमाण-पत्र नहीं बन रहा है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.