सरायकेला- खरसवां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे ग्रामीण जहां कोविड 19 वैक्शिन लेने से बच रहे हैं । लोग तरह तरह के अपवाहों का शिकार हो रहे है । वैक्शिनेशन कैम्पों मे कुछ दिनों से वैक्शिन लेने वालों की संख्या जीरो हो रहा है । वहीं सीओ भोलाशंकर महतो, बीडीओ सत्येन्द्र महतो , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ. हरेन्द्र महतो और थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से गांवों और चौक चौराहे मे लोगों को वैक्शिनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं । आज मिलनचौक मे कोविड 19 का वैक्शिनेशन कैम्प मे जागरूकता अभियान का असर देखा गया । वैक्शिन लेने वाले अपना आँफलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्शिन लेते देखे गये । लोग बारी बारी से आकर वैक्शिन लिए । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हरेन्द्र सिंह मुण्डा ने बताया कि गांव गांव घुम घुम कर लोगों को वैक्शिन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इससे वैक्शिनेशन कैम्प मे आकर ग्रामीण वैक्शिन ले रहे है । उन्होंने कहा की 45 बर्ष से ऊपर आयु वालों को कैम्प मे वैक्शिन दिया जा रहा है । सभी ग्रामीण वैक्शिन लगाएं और कोरोना मुक्त भारत का सपना को साकार करें ।