सरायकेला-खरसावां : कुकड़ू के चोकेगाड़िया गांव में रैयतों की जमीन पर पीएमआरवाई योजना की सड़क बनाए जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को गांव के लोगों ने निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। गांव के लोगों का आरोप है कि जमीन का अधिग्रहण किए बगैर ही ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की ओर से काम शुरू कराया गया था। गांव के लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी पूर्व में ही संवेदक को दी गई थी। बावजूद वह मनमानी कर रहा है। सड़क का काम को बगैर मुआवजा दिए हुए ही शुरू कराया गया था। गांव के गरीबों का कहना है कि उन्हें जो रुपये मिलेंगे। उससे वे जमीन खरीदकर खेती करेंगे। उनके पास और कोई भी रोजगार का साधन नहीं है।