पूर्वी सिंहभूम : झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाली टांगराईन दुमांटांडी सड़क के बाकी हिस्से को श्रमदान कर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को ओडिशा राज्य अन्तर्गत दुमांटांडी में झारखंड और ओडिशा के 9 मौजाओं के सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क में लाभान्वित होने वाले झारखंड और ओडिशा के सभी ग्रामीण कैंप का आयोजन कर सामूहिक श्रमदान करेंगे. बाकी बचे 600 मीटर सड़क को श्रमदान कर बनाएंगे. संबंधित सरकार पर सड़क निर्माण को लेकर दबाव बनाने का भी निर्माण लिया गया.
बैठक में पोटका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक स्थल पर झारखंड और ओडिशा के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए और हर संभव सहायता करने की भरोसा दिया. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी इसी सड़क पर एक दिवसीय श्रमदान का आयोजन सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा किया गया था. इसकी खबर पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रात के 8 बजे पहुंच गए थे और श्रमदान करनेवालो को धन्यवाद दिया था.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में ओडिशा के पंचायत प्रतिनिधि गुम्दा मुर्मू, भीमसेन हांसदा, हाड़ीराम नायक, हरिया नायक, जीत मोहन हंसदा, शंखों हांसदा, साव नायक, सुर नायक, कुशल मुर्मू, मझो हांसदा, चंद्र हेंब्रम, गुम्दा हांसदा, साधु हांसदा, चमरू हेंब्रम, झारखंड के पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों, सेवानिवृत शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा, चंद्रशेखर प्रसाद, भोलानाथ सरदार, साधु भगत, छोटा राय माझी, छोटू कर्मकार, माधव भगत, मिलू मुंडा, उज्वल कुमार मंडल, देव मंडल आदि मौजू थे.