मुसाबनी : मुसाबनी एक नंबर स्थित नेताजी स्टैचू के समीप काम से बैठे सूरदा खदान के ठेका मजदूरों ने ग्राम प्रधान गौरव किस्कू के नेतृत्व में बैठक की. सुरदा खदान में रोजगार की मांग को लेकर चर्चा की गई. ज्ञात हो कि कल शनिवार से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सूरदा खदान को पुनः परिचालन शुरू कर दी गई है. चालान नहीं मिलने की वजह से कंपनी में रोजगार नहीं मिलने पर इनकी परिवार की स्थिति दैयनीय हो चुकी है. अब जब कंपनी खुली है तो रोजगार की मांग को लेकर मजदूर एकजुट हुए हैं.
बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति
सोमवार से रोजगार की मांग को लेकर ग्राम प्रधान गौरव किस्कू के नेतृत्व में सर्वसम्मति से अयस्क लदे वाहनों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है. ग्राम प्रधान गौरव किस्कू ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा इन्हें आश्वासन दिया गया था कि चालान मिलने पर लोगों को रोजगार में बुलाया जाएगा. अबतक बुलाया नहीं गया है. लोगों ने यह निर्णय लिया कि सोमवार से अयस्क लदे वाहनों को मुसाबनी प्लांट में नहीं जाने दिया जाएगा.