ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : उलीडीह के आस्था स्पेस टाउन के रहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के पूरे 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के लिए पूरा मामला पेचिदा हो गया है. विनय सिंह की हत्या की गयी है या खुद ही आत्महत्या की है इसपर से भी पर्दा नहीं उठा है. एक तरफ वे आकंठ कर्ज में डूबे हुए थे और दूसरी तरफ घटना के दिन घर से निकलते समय काफी तनाव में थे. ऐसे में विनय सिंह का शव बरामद होना. पुलिस मामले में कई एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि एक से दो दिनों के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ नया सामने आ सकता है.
किस हथियार से चली थी गोली खुलासा नहीं
आखिर विनय सिंह की मौत किस हथियार से चली गोली से हुई थी इसका भी खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि बरामद हथियार को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट से इस सवाल का जवाब मिल सकता है.
बालिगुमा घटनास्थल पर पहली बार नहीं गए थे विनय सिंह
पुलिस को जांच में पता चला है कि विनय सिंह का शव जहां से बरामद किया गया है वहां पर वे पहले भी कई बार जा चुके थे. घटना के दिन वे सुबह 11 बजे घर से निकले थे और ठीक सवा 11 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच गए थे. वे घर से निकलते समय भी परिवार के लोगों को बता चुके थे कि वे किसी दोस्त के साथ जमीन देखने के लिए जा रहे हैं. जमीन देखने कहां जा रहे थे इस बारे में कुछ भी नहीं बताया था.
कर्ज में डूबने की चल रही है जांच
आखिर विनय सिंह कितने कर्ज में डूबे हुए थे इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है. पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं आकंठ कर्ज में डूबे होने के कारण ही तो आत्महत्या की बात नहीं सोची थी. अभी आत्महत्या की बात पर भी पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.
हिरासत में लिए गए लोगों से सुराग खोज रही है पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे सुराग लेने की भी कोशिश कर रही है. पुलिस जांच में आगे तो बढ़ रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है. घटना की एक-एक कड़ी को पुलिस उभारने में लगी हुई है.
