कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले दिन मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस नेता फुलचंद शेख की 9 जून को खारग्राम में गोली मारकर की गयी हत्या के ठीक दूसरे दिन गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंसा भड़क गयी. कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. घटना के बाद पूरे इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कांग्रेस प्रभारी की रिपोर्ट से मंत्रियों में मची है खलबली, नये चेहरे को मिल सकती है मंत्री पद की जिम्मेवारी
टीएमसी पर लगाया गया हत्या का आरोप
कांग्रेस नेता की हत्य का आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर लगाया है. उनका कहना है कि टीएमसी बाहुबल का प्रयोग करते हुये पंचायत चुनाव को जीतना चाहती है. शुक्रवार को पंचायत का पहला दिन था. फुलचंद शेख पंचायत चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिये जा रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या की गयी थी.
काजल और सफीक शेख गिरफ्तार
कांग्रेस नेता की गोली मारकर हुई हत्या में आरोपियों की पहचान काजल शेख और सफीक शेख के रूप में की गयी है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इधर घटना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है.
बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्होंने तो पंचायत चुनाव के पहले ही केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया था. मांग की गयी थी कि चुनाव ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जाये. मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे की सुविधा देने की मांग की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर एसएसपी पर कार्रवाई की मांग पर रांची राजभवन पर धरना