हरियाणा : हरियाणा के मेवात नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान पथराव होने पर भड़का मामला हिंसा का रुप ले लिया और घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद उपद्रवियों ने कई वाहनों को फूंक दिया. हालात को देखते हुए पूरी स्थिति से निबटने के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक हालात नियंत्रण में है, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है.
घटना के बाद हिंसा की आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गयी. यहां पर मेवात और सोहना में दो समुदाय के बीच सोमवार को झड़प हुई थी. इस बीच दो समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. उपद्रवियों की ओर से 100 से भी ज्यादा वाहनों को फूंक दिया गया.
पत्थर के साथ चली गोलियां
घटना के समय स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी कि पत्थरबाजी के साथ-साथ गोलियां भी चलने लगी थी. घटना मों दो होम गार्ड के जवान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
कहां लगायी गयी धारा 144
घटना के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद, परवल और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दी गयी है. साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. इस बीच इंटरनेट सेवा को भी तीन दिनों तक ठप रखा गया है. भरतपुर में भी अलर्ट कर दिया गया है.
मांगी गयी 20 कंपनियां रैफ
घटना के बाद स्थिति को पूरी तरह से काबू में करने के लिये हरियाणा सरकार ने केंद्र से 20 कंपनियां रैफ मांगी है. रैफ को संवेदनशील इलाके में तैनात किए जायेंगे.
पुलिस वैन पर भी पथराव
घटना की जानकारी पाकर जब पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा था, तब भी पुलिस वैन पर पथराव करने का काम किया गया. मेवात से गुरुग्राम जा रही वैन पर पथराव कर दिया गया. घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस बीच ही होमगार्ड नीरज और होमगार्ड गुरसेवक की मौत हो गयी. घटना में सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.