Home » MANIPUR : थोवई में फिर भड़की हिंसा, 3 शव बरामद
MANIPUR : थोवई में फिर भड़की हिंसा, 3 शव बरामद
जिस गांव से तीन शव बरामद किए गए हैं वह गांव नागाओं की है. नागाओं के गांव की रखवाली करने तीन युवक गए हुए थे. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जानकारों का कहना है कि 1990 में नागाओं और कुकियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. घटना में सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे थे. पहाड़ियों में रहनेवाले कुकी समुदाय के लोग मणिपुर को अपनी मातृभूमि मानते हैं. मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मैतेई समुदाय के लोगों ने ही कुकी समुदाय के तीन लोगों की हत्या की है.
मणिपुर : मणिपुर के थोवई गांव में शनिवार की सुबह फिर हिंसा भड़क गयी. इस गांव से पुलिस ने 3 लोगों के शव बरामद किए हैं. सभी शव 25 से 35 साल के युवकों की है. इसके पहले गांव में गोलीबारी की आवाज सुनी गयी थी. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
तीनों शव बरामद होने के बाद उनकी पहचान कुकी समुदाय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक थोवई गांव की रखवाली कर रहे थे. तभी उनकी चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मणिपुर का माहौल एक बार फिर से गरमा गया है.