गुजरात : गुजरात के जूनागढ़ उपरकोट एक्सटेंशन के एक दरगाह को अवैध निर्माण करने के खिलाफ नोटिस दिये जाने पर शुक्रवार की रात हिंसा भड़क गयी. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत होने की भी सूचना मिली है. नोटिस के विरोध में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये थे और पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया था. पुलिस पर ही पथराव किया गया. घटना में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. घटना के बाद पुलिस ने रैफ उतारने के बाद 200 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है.
अवैध रूप से दरगाह का निर्माण कराये जाने के कारण नगर निगम की ओर से दरगाह को नोटिस देने का काम किया गया था. नोटिस के माध्यम से पांच दिनों के भीतर इसका जवाब दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था. साथ ही चेतावनी दी गयी थी अगर दस्तावेज नहीं मिला तो अवैध निर्माण को तोड़ दिया जायगा और इसका खर्च भी वहन करने का काम किया जायगा.
1000 की संख्या में सड़क पर उतर गये थे प्रदर्शनकारी
शुक्रवार की रात के 10.30 बजे करीब 1000 की संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस चौकी स्थित सड़क पर उतर गये थे. इस बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का काम कर रही थी. इस बीच ही अचानक से प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर ही पथराव कर दिया.
दागे गये आंसू गैस के गोले
घटना के समय स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस बल की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गये. भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस की ओर से लाठी चार्ज भी किया गया.
सड़क किनारे खड़ी वाहनों को फूंका
घटना के समय प्रदर्शनकारियों ने सड़क किनारे खड़ी वाहनों को फूंक दिया. इस बीच अनगिनत वाहनों को फूंक दिया दया. घटना के बाद हालाकि बिगड़ता देख वहां पर रैफ उतार दिया गया है. घटना के बाद भी यहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है. प्रभावित इलाके में पुलिस प्रशानस नजर बनाये हुये हैं.