मणिपुर : मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गयी है. इस बार थोरबुंग में हिंसा भड़की है और वहां पर भारी गोलीबारी भी हो रही है. कई मकानों को फूंक दिया गया है. पूरा इलाका ही संवेदनशील बना हुआ है. गोलीबारी में लोगों के हताहत होने संबंधी जानकारियां अभी तक नहीं मिला पायी है. सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं और मामले से निबटने का भी काम कर रहे हैं.
मणिपुर में हिंसा की घटना की शुरूआत 3 मई को शुरू हुई थी. तब से लेकर अबतक की बात करें तो 160 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मणिपुर में एक हिंसा के समाप्त होते ही दूसरा हिंसा सामने आ रहा है.
कुकी और मैतेई समुदाय के बीच है विवाद
मणिपुर में जो हिंसा की वारदातें हो रही है उसमें कुकी और मैतेई समुदाय को लेकर ही है. 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से आदिवासी एकता मार्च निकालने का काम किया गया था. उस समय ही मैतेई समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गयी थी. उसके बाद से ही दैनों समुदाय के बीच विवाद चल रहा है और हिंसा भड़की हुई है.
4 मई को तीन महिलाओं को नंगा कर घुमाया
19 जुलाई को वायरल वीडियो से पता चला था कि 4 मई को तीन महिलाओं को नंगाकर घुमाया गया था. इससे संबंधित घटना की शिकायत 18 मई को की गयी थी, लेकिन पुलिस ने 21 जून को मामला दर्ज किया था. वायरल वीडियो के बाद पुलिस अबतक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.