जमशेदपुर : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को विपद तारिणी पूजा की धूम रही। सभी जगहों पर मां विपतारिणी की पूजा अर्चना की गई। पटमदा की बात करें तो पटमदा बाजार, लावा, गोपालपुर, माचा, बोड़ाम के बंगोई, भुनी, बोड़ाम बाजार में श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना की। रथ यात्रा के बाद पहला मंगलवार या शनिवार के दिन प्रतिवर्ष माता विपद तारिणी पूजा बंगला आषाढ़ महीने में किया जाता है।इस दौरान सभी महिलाएं उपवास रखकर पूजा होने के बाद पूजारी ने
लाल धागा महिलाओं के बांह में बांधते हैं। इसके बाद महिलाएं जल का ग्रहण करती हैं। यह पूजा ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों के लोग करते हैं।पूजा के दौरान तेरह प्रकार के फूल, फल, मिठाई चढ़ाया जाता है।लाल धागा में दूब घास बांधकर पहले पुरोहित को बांधा जाता है।उसके बाद सभी परिवार के सदस्य इस रक्षा सूत्र को बांधते है।
कोरोना खत्म करने की कामना
विपद तारिणी पूजा करके लोगों ने कोरोना को खत्म करने की कामना माता से की है। जो लोग भी पूजा कर रहे थे उनका यही कहना था कि सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर व्रत रखा है। उनकी मनोकामना को माता जरूर पूरा करेंगी।