रांची : मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज रांची के दशम जलप्रपात पहुंचकर दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ से संवाद किया. मौके पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत में ज्ञानेश कुमार कहा है कि 18 साल की उम्र होने के साथ ही वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए. देश सेवा की लिए पहली सीढ़ी के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत निर्वाचन बनना सबसे पहले जरूरी है.
एक भी अपील नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि झारखंड के किसी भी जिले में जिला मजिस्ट्रेट या फिर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास मतदाता सूची से संबंधित त्रुटि की कोई भी अपील नहीं है. एक भी अपील नहीं होना यह बताता है कि झारखंड का मतदाता सूची पूरी तरह से सही है और निर्वाचक मतदाता सूची से पूरी तरह से संतुष्ट है.
नियमों का पालन करते हुए मतों की गणना
चुनाव आयोग एक ऐसा संस्थागत ढांचा है जो चुनाव के समय 500 स्टाफ वाला आयोग डेपुटेशन पर लोगों को लेता है और धीरे-धीरे दुनिया का सबसे बड़ी संस्था बन जाती है. देश के तमाम मतदान केंद्रो पर एक ही चुनाव प्रक्रिया को अपनाकर चुनाव कराया जाता है. उसके बाद नियमों का पालन करते हुए मतों की गणना की जाती है.