LOK SABHA ELECTION 2024 : जहां पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग धमकी मिलने के बाद वोटिंग के दिन वोट करने के लिए घर से निकलने से भी संकोच करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है. अब ऐसा कुछ भी नहीं है. सोमवार की बात करें तो कोडरमा के गिरिडीह का कई बूथ अतिसंवेदनशील है, लेकिन वहां पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे और वोट कर रहे थे.
अति संवेदनशील बूथों पर जब गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे तब वहां का माहौल ही पूरी तरह से बदल गया था. इसमें गलफुलिया, कारीपहरी, हरलाघाटी, चिरूडीह, भेलवाघाटी, गुनियाथर, रमणीटांड़, जमडार, चरकी, चौकी, नीमडीह, हथगढ़, डुमरझारा, तेतरिया, राजोखार, पसनोर, वारोटांग आदि गांवों को अति नक्सल प्रभावित श्रेणी में रखा गया है. इन गांवों को लेकर बड़ी संख्या में अपने घरों से बूथ के लिए निकले थे और जमकर वोटिंग की.