JHARKHAND ELECTION :लोकसभा चुनाव की घोषणा पूरे देश के साथ-साथ झारखंड की भी कर दी गई है. राज्य में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. झंडा-बैनर हटाने का भी आदेश दे दिया गया है. प्रत्याशियों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
झारखंड की बात करें तो चार चरणों में मतदान होगा. चौथा फेज 13 मई से झारखंड में मतदान कराने की घोषणा की गई है. 13 मई को सिंहभूम सीट, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होंगे.
पांचवें फेज में 20 मई को दूसरे चरण का होगा मतदान
झारखंड में पांचवें फेज में दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होगा. इसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट शामिल है.
25 मई को होगा तीसरे चरण का चुनाव
तीसरे चरण का चुनाव 6ठे फेज में 25 मई को होगा. इसमें रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर लोकसभा सीट शामिल है.
एक जून को होगा चौथे चरण का मतदान
झारखंड में एक जून को चौथे चरण का मतदान 7वें फेज में कराया जाएगा. इसमें राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीटें शामिल रहेंगी.