जमशेदपुर।
टाटानगर से बिहार, यूपी व दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन रेलवे यात्री सुविधा में नई ट्रेन नहीं चला रहा है. इससे टाटानगर से सभी मार्ग की ट्रेनों में वेटिंग की समस्या होती है, क्योंकि बुकिंग शुरू होते ट्रेनों की सीटें आरक्षित हो जाती हैं.
वेटिंग की समस्या दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन दिसंबर से चार ट्रेनों में स्थायी कोच लगाने जा रहा है, ताकि बिहार, यूपी व दिल्ली मार्ग के यात्रियों को जरूरत के अनुसार सीट मिल सके. गार्डेनरीच से जारी पत्र के अनुसार, 26 जनवरी से टाटानगर-दानापुर की ट्रेन में दो कोच बढ़ेंगे. 19 दिसंबर से टाटानगर-विशाखापत्तनम की ट्रेन में एक कोच बढ़ा दिया गया है. दूसरी ओर, पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम ट्रेन में 26 दिसंबर से एक थर्ड एसी कोच बढ़ेगा, जबकि 30 दिसंबर से पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस में एक-एक थर्ड एसी कोच लगेंगे. स्लीपर और थर्ड एसी कोच की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सीट मिल सकती है.