जमशेदपुर : सरकार की ओर से साकची के जेल चौक के पास कोल्हान का एक मात्र वाकिंग फ्रीजर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें कोरोना वैक्सीन रखी जायेगी, इसके लिए काम किया जा रहा है। जेल चौक पर जो सीविल सर्जन का पुराना कार्यालय था उसे सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी का भी निर्माण कराने का काम शुरू हो चूका है। वैक्सीन आने के पहले ही पूरा काम कर लेने का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से रखा गया है। वैक्सीन रखने के लिए वाकिंग फ्रीजर और एक वाकिंग कूलर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कोरोना वैक्सीन को दो से आठ डिग्री की तापमान पर रखना है। वैक्सिन की निगरानी के लिए जिले में एक टीम भी बनेगी। इलेक्ट्रॉनिक वेक्सीन इंटेलिजेंस के माध्यम से भी इसकी निगरानी होगी।
पहले चरण में 7,500 स्वास्थ्यर्किमयों को मिलेगी वेक्सीन
वेक्सीन आने के बाद सबसे पहले उन स्वास्थ्यकर्मियों को इसका लाभ दिया जाएगा, जो प्रत्यक्ष रूप से कोरोना रोगियों के संपर्क में आए थे। ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों की सूची जिला स्तर पर सौंप दी गयी है। इसमें अस्पतालों की बात करें टीएमएच, एमजीएम, ब्रम्हानंद, मर्सी, टाटा मोटर्स अस्पताल के कर्मी शामिल हैं।
जिले में 369 कोरोना रोगी गंवा चुके हैं जान
जिले में अबतक 369 कोरोना रोगी अपनी जान गंवा चुके हैं। अबतक 56 हजार 836 लोगों की जांच हुई है। इसमें 16 हजार 689 लोग पॉजिटीव मिले हैं। वहीं 3 लाख 40 हजार 147 लोग जांच में निगेटीव मिले हैं।