सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल में रंग-रंगीला फाल्गुन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वाधान नीमडीह के रघुनाथपुर से निशान यात्रा का शुभारंभ कर फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ किया गया। रघुनाथपुर से भक्तगण श्री श्याम निशान लेकर 12 किलोमीटर पैदल चलकर चांडिल स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचा। डोरी खींच के राखी जो यह है बाबा का निशान पैदल चलने वाले के संग चलते हैं बाबा श्याम…….आदि भक्ति गानों पर श्री श्याम भक्त हाथों में निशान यात्रा लेकर चल रहे थे। देर शाम श्री श्याम निशान यात्रा चांडिल श्याम मंदिर पहुंचा जहाँ निशान यात्रा का अर्पण किया गया। महोत्सव को लेकर श्री श्याम बाबा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्री श्याम मंदिर में गायक सुभाष शर्मा ,रामू खा, नेका पॉल के द्वारा भजन प्रस्तुत की गई। महाआरती एवं अखंड ज्योत प्रज्वलित किया गया तथा 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कला भवन के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चौधरी, चन्दन रूंगटा, नंदलाल जालान, संजय चौधरी, पवन शर्मा, गणेश वर्मा,आलोक चौधरी, अनूप जालान, हरीश सुल्तानिया समेत काफी संख्या में भक्तगण शामिल थे।