जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल को कहने को तो पूरे कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल कहा जाता है, लेकिन इस अस्पताल में गुणवत्ता का कितना ख्याल रखा जाता है इसका उदाहरण शनिवार की सुबह ही देखने को मिला. यहां पर कैदी वार्ड की दीवार भर भराकर गिर गई. इस बीच बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मनप्रीत की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था पुरण चौधरी
मच गई थी अफरा-तफरी
जब दीवार भर भराकर गिरी थी तब वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. ऐसा लग रहा था मानो पूरी बिल्डिंग ही धराशायी न हो जाए. सूचना पर बाद में पुलिस भी पहुंची और अस्पताल प्रबंधन भी सुधि लेने पहुंचा.
