Home » थाने का जीप चालक बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
थाने का जीप चालक बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक किशोरी ने शुक्रवार की सुबह इस कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि सीतारामडेरा थाने का ही जीप चालक रॉकी और दूसरे उसका दोस्त प्रताप मुखी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. किशोरी और परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया था, तब सभी के साथ मारपीट भी की गयी थी. अंततः तंग आकर किशोरी ने खुद को असुरक्षित समझते हुये सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद बस्ती के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है और वे शव के साथ सड़क पर बैठे हुये हैं और आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा थाना का जीप चालक रॉकी क्षेत्र के बृज बिहारी बगान की रहनेवाली एक कॉलेज की छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का जबरन दबाव बनाने पर अंततः परेशान होकर छात्रा ने शुक्रवार की सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को मिलने पर शव के साथ सड़क जाम कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
शहर के टिनप्लेट कॉलेज की छात्रा गौरी मुखी (17) पिछले दो माह से काफी तनाव में रह रही थी. सुबह 6.30 बजे उसने घर के बाथरूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से ही बस्ती के लोग काफी आक्रोश में हैं और सड़क पर उनका गुस्सा दिख रहा है.
23 मई को प्रताप मुखी कर रहा था अश्लील हरकत
घटना के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि 23 मई को प्रताप मुखी तब दुकान पर आया था जब गौरी मुखी काम कर रही थी. इस बीच प्रताप ने गौरी के साथ अश्लील हरकत की थी.
विरोध करने पर परिजनों को पीटा
घटना के समय गौरी की मां, चाचा और पिता ने जब घटना का विरोध किया था, तब आरोपी ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की थी. बाद में प्रताप अपने पिता बाबू मुखी के अलावे विजय और रॉकी को साथ लेकर दोबारा शाम को पहुंचा था. इस दौरान उसने गौरी मुखी के साथ मारपीट की थी.
थाने से भगा देने का लगाया आरोप
घटना के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि घटना के बाद वे सीतारामडेरा थाना पहुंचे हुये थे, लेकिन उनकी शिकायत पर अमल करने के बजाए उसे भगा दिया गया. परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी रॉकी सीतारामडेरा थाना का जीप चालक है. प्रताप के पक्ष में वहां बिंदिया मुखी भी है. सभी लोग मिलकर गौरी मुखी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बना रहे थे.
मां और चाचा को गांजा बिक्री के आरोप में रॉकी और बिंदिया ने भिजवाया था जेल
इधर परिवार के लोगों का कहना है कि शारीरिक संबंध नहीं बनाने के कारण चाचा मनु मुखी और मां पुनम मुखी को गांजा और ब्राउन शुगर की बिक्री करने का आरोप लगाते हुये जेल भिजवा दिया गया था. गुरुवार को शाम सभी आरोपी गौरी मुखी के घर पर पहुंचे थे.
गुरुवार को रॉकी ने किया था शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास
परिवार के लोगों का कहना है कि गुरुवार की शाम को रॉकी पहुंचा हुआ था और उसने गौरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाने लगा. विरोध करने पर उसने गौरी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी. अंततः तनाव में जी रही गौरी ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.