जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा थाना का जीप चालक रॉकी क्षेत्र के बृज बिहारी बगान की रहनेवाली एक कॉलेज की छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का जबरन दबाव बनाने पर अंततः परेशान होकर छात्रा ने शुक्रवार की सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को मिलने पर शव के साथ सड़क जाम कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
