जमशेदपुर : यूसील की ओर से सीएसआर फंड का उपयोग प्रभावित गांव में नहीं करने का आरोप लगाते हुए यूसील विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति की ओर से अगले माह 5 जुलाई को हितकू मेन रोड पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है। इसको लेकर हितकू के ही केड़ों गांव में एक बैठक हुई। बैठक में ही यह निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि यूसील के साथ मंडल की ओर से वार्ता करने के लिए 6 बाद आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक वार्ता के लिए प्रबंधन ने हांमी नहीं भरी है। इसके बाद ही इस तरह का आंदोलन करने की घोषणा की गई है।
चक्का जाम से आम जनता को परेशानी नहीं
चक्का जाम के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस बीच सिर्फ यूसील के वाहनों को ही रोकने का काम किया जाएगा। बाकी सबकुछ मुक्त रखा जाएगा। जन-जीवन पर इसका तनिक भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में सचिव मोनू सिंह, ग्राम प्रधान दामोदर सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत दास, मंत्री अशोक कुमार दस, प्रवक्ता लाक्खी दास, बापी दास, कोषाध्यक्ष तपन दास, सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह एवं लेखापल जगन दास, मुंशी भूमिज, अजय पात्रों, लक्खन भूमिज, कृष्णा कर्मकार, शंकर दास, विकास मुखी, सूरज पांडे समीर दास, श्यामल दास, मनोज दास आदि मौजूद थे।