जमशेदपुर : शहर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 के रहनेवाला छोटेलाल (54) ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि छोटेलाल शराब का आदी था. बिना शराब पीए कोई काम ही नहीं करता था. ड्यूटी जाने और ड्यूटी से आने के बाद सिर्फ शराब से ही उसकी दोस्ती थी.
छोटेलाल का दामाद शिवनाथ ने बताया कि वह एक टेंट हाउस में काम करता था और उसी का वाहन भी चलाता था. रोजाना की तरह वह सोमवार की रात के 9 बजे शराब पीकर घर आया था. इसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया था.
आत्महत्या के लिए साड़ी का किया उपयोग
छोटेलाल ने कमरे में आत्महत्या करने के लिए पत्नी की साड़ी को ही फंदा बनाया था. सुबह जब घर के लोगों ने देखा कि अभी तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला है. इसके बाद झांककर देखने पर पता चला कि वह फंदे पर लटका हुआ है.
अस्पताल में किया मृत घोषित
परिवार के लोग जब छोटेलाल को उतारकर एमजीएम अस्पताल में लेकर गए तब डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. छोटेलाल के घर में पत्नी के अलावा दो बेटा और एक बेटी है.
विरोध करने पर देता था आत्महत्या करने की धमकी
परिवार के लोग जब शराब पीने का विरोध करते थे तब छोटेलाल आत्महत्या कर लेने की धमकी भी देता था. इस कारण से परिवार के लोग कुछ बोलते नहीं थे. वह जो भी कमाता था वह शराब में ही उड़ा दिया करता था. घर का खर्चा भी नहीं देता था.