जयपुर : इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी युवक के साथ दोस्ती होने के बाद राजस्थान की एक नाबालिग लड़की शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के लिये निकली हुई थी. इस बीच जांच में वह पकड़ी गयी और एयरपोर्ट से ही उसे वापस घर भेज दिया गया. नाबालिग लड़की का नाम गजल है और उसकी कहानी बिल्कुल ही अंजू की जैसी ही है. अंजू को दोस्ती नसरुल्लाह से फेसबुक के माध्यम से हुई थी, लेकिन गजल की दोस्ती इंस्टाग्राम से एक साल पहले असलम से हुई थी.
नाबालिग लड़की गजल की जब सुरक्षा में तैनात जवानों ने की तब पता चला कि उसके पास ने तो पाकिस्तान का पासपोर्ट है और न ही वीजा. उसके पास सिर्फ 1000 रुपये ही थे. उसे लगा कि जयपुर एयरपोर्ट से ही पाकिस्तान जाने के लिये हवाई जहाज मिल जाएगी.
छह घंटे पूछताछ के बाद खोला राज
गजल से एटीएस और इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद उसने सच्चाई को बताया. उसने बताया कि वह राजस्थान के सीकर जिले की रहनेवाली है. जयपुर के पास ही चौमू नाम का एक कस्बा है जहां पर वह परिवार के साथ रहती है. मोबाइल नंबर लेकर एटीएस और इंटेलीजेंस की टीम ने परिजनों को पूरी जानकारी दी और उन्हें बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया.
इंस्टाग्राम अकाउंट जांच रही सुरक्षा एजेंसियां
पूरे मामले में नाबालिग लड़की का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और इंस्टाग्राम की जांच की जा रही है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से लाहौर के असलम से बातें करती है. उसकी कई सहेलियां भी असलम से बातें करती है.