ईचागढ़ :सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर बाजार में बुधवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत रोजगार केंद्र का उद्घाटन ईचागढ़ के प्रमुख गुरुपद माडी और सेंटर को-ऑडिनेटर जेबा प्रवीण ने किया. मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ सभी वर्ग के युवक-युक्तियां नि:शुल्क ले सकेंगे.
रोजगार केंद्र का उद्घाटन करने का मकसद है बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जागरुक करना. एलएनजे के एचआर चंद्रशेखर आजाद ने बताया की आस -पास के सभी गांव के बेरोजगार युवक-युक्तियां को जागरूक करने और रोजगार देने की योजना है. सिलाई मशीन ऑपरेटर, होम हेल्थ एंड मैकेनिकल असेंबली का कोर्स कराया जाएगा. यह कोर्स 3 से लेकर 5 माह का होगा. कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट दिया जाएगा.