जमशेदपुर : जेम्को मैदान के ठीक बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान तक टाटा स्टील की ओर से चहारदीवारी किए जाने का विरोध बस्ती के लोगों ने किया है. बस्ती के लोगों ने इसके विरोध में आज जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. इस बीच चहारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है. साथ में बस्ती के लोगों को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया है.
टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट से मिले बस्तीवासी
पूरे मामले में बस्ती के लोगों ने टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट से भी इसकी शिकायत की है. बस्ती के लोगों का कहना है कि अगर चहारदीवारी की जाती है तो यहां पर निवास करने वाले 20 घर में रहने वाले लोगों का निकास ही बंद हो जाएगा.
Video Player
00:00
00:00