जमशेदपुर : मानगो ईलाके में गर्मी की दस्तक से ही समतानगर में जलसंकट गहरा गया है. इस बस्ती के लोग पिछले 10 दिनों से जलसंकट से जूझ रहे हैं. बस्ती जवाहरनगर रोड नंबर 15 के वाटर फिल्टर प्लांट के बगल में ही है. इसके विरोध में बस्ती के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर समस्या सुनाई और फिल्टर प्लांट पर प्रदर्शन किया.
रात्रि एक बजे के बाद मात्र एक समय दस मिनट पानी की सप्लाई होती है. डेढ़ से दो बाल्टी पानी भरने के लिए लोगों को रातभर जागना पड़ता है. इतनी कम मात्रा में पानी मिलने के कारण लोगों को मुश्किल से केवल पीने का ही पानी मिलता है.
अधिकारियों ने कहा 2 दिनों में होगा समाधान
यहां अधिकारियों ने कहा कि वाल्व खराब हो गया है. दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी. पेयजल स्वच्छता विभाग के ट्रीटमेंट प्लांट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा नेता ने हुड़का जाम करने की भी चेतावनी दी है.
मंत्री बन्ना गुप्ता पर कसा तंज
भाजपा नेता विकास सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर तंज कसा और कहा कि विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के उदासीन रवैये के कारण लोगों को पानी और बिजली सही तरीके से नसीब नहीं हो पा रहा है. बन्ना गुप्ता ने चार वर्ष चार महीने बीत जाने के बाद भी पानी और बिजली के लिए एक भी ठोस कदम उठाने का प्रयास नहीं किया.
प्रदर्शन में ये थे शामिल
प्रदर्शन में संदीप शर्मा, छोटू गोप, मनोज ठाकुर, लीला देवी, शांति प्रमाणिक, रीना देवी, सावित्री गोप, सुलेखा कुमारी, छोटू गोप, अजीत राय, मनोज शर्मा, सुधीर सिंह, भोला सिंह, राजिया देवी, पप्पु शर्मा, हीरा गोप, हरप्रीत सिंह आदि शामिल थे.