Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना की मोटर खराब होने के कारण पिछले दस दिनों से क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। इससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1400 क्वार्टर में रहने वाले हजारों लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है। इससे नाराज लोगों ने रविवार को बागबेड़ा पम्प हाउस के निकट प्रदर्शन किया और आक्रोश जताया। वैसे क्वार्टर के लोगों के साथ आसपास के स्थानीय लोगों को मिलाकर लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग बिष्टुपुर फिल्टर प्लांट से किए जा रहे जल आपूर्ति पर निर्भर हैं। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की समिति बनाकर इस जलापूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। इस एवज में कनेक्शन के तौर पर सभी कॉलोनी वासियों ने एक हज़ार रुपये जमा किये थे और अब हर माह 100 रुपये के हिसाब से भुगतान भी करते हैं। इसके बावजूद यहाँ के पम्प हाउस की मोटर अक्सर खराब हो जाती है जिसे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। इधर पिछले 10 दिनों से मोटर खराब हो जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद हैं। इसके विरोध में रविवार सुबह बागबेड़ा एक नंबर रोड स्थित पानी टंकी के पास काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इसे जिला प्रशासन हैंडोवर ले और स्थानीय लोगों को सुचारू रूप से जलापूर्ति करवाए। स्थानीय सुबोध झा ने बताया कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में यह रहे मौजूद
प्रदर्शन की अगुवाई भाजपा नेता सुबोध झा, कांग्रेस नेता अजय ओझा ने की। इस दौरान समाजसेवी विनोद सिंह, ईश्वर टूडू, मुखिया प्रत्याशी राजेश पांडे, अमित कुमार, विजय उपाध्याय, संजय सिंह, संकटा सिंह, दीपक दुबे, रितु सिंह, प्रमिला पांडे, एसकेपी जयसवाल, विनय सिंह, शंभू जयसवाल, अजय उपाध्याय, विजय सिंह, धर्म प्रकाश तिवारी, विजय दुबे, रंजीत सिंह, संतोष सिंह भी उपस्थित रहे।