Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में ही बाबुडीह बस्ती है. इसकी आबादी 27 हजार के आस-पास है. बस्ती में पानी का हाहाकार मचा हुआ है. वैसे बस्ती में जुस्को की ओर से बाबुडीह लालभट्ठा के पास पानी का तीन कनेक्शन पहले से ही दिया गया है जो लोगों को जीवित करने का काम कर रहा है. गर्मी के आते ही नल भी कम पानी देने लगा है. ऐसे में एक गैलन पानी भरने में लोगों का काफी समय बीत जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल गुम होने पर थाना जाने की जरूरत नहीं, एसएसपी ने की एप की लांचिंग
घंटों लगना पड़ता है कतार में
शुक्रवार की बात करें तो महिलायें पानी का बर्तन लेकर सड़क पर उतर गयी थी. पानी के लिये घंटों कतार में लगने के बाद कहीं एक जार पानी नसीब हो पाता है. कुल मिलाकर 27 हजार की आबादी इसी पानी पर निर्भर है. जहां पर नल की सुविधा दी गयी है वहां पर पहुंचते ही बस्ती में पानी की समस्या की का आभास हो जाता है.
पूर्वी विधानसभा की है ऐसी हालत
बाबुडीह का इलाका जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. बाबुडीह बस्ती के लोग पानी के लिये रतजग्गा कर रहे हैं. बावजूद उन्हें जरूरत के हिसाब से पानी नसीब नहीं हो पाता है. सुबह से लेकर देर रात तक परिवार का सदस्य पानी की समस्या का समाधान करने में ही जुटा रहता है. बारिश के दिनों में उन्हें थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन गर्मी में पानी के बिना लोगों का पल-पल काटना दूभर हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑनलाइन साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल, वापस मिल सकती है राशि