जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत जानीगोड़ा में पानी का पाइप लाइन लिकेज होने से हजारों लीटर पानी रोड में बेकार बह रहा है. पानी बहने से क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना का भय है. अधिकारीयों को इस संबंध शिकायत करने के बाद भी उसे दुरुस्त नहीं किया गया है. इसे लेकर सोमवार को आर.टी.आई. कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जादव को ट्वीट किया है. ट्वीट कर मंडल ने पुनः आग्रह किया गया कि पाइप लाइन लिकेज को शीघ्र बनाया जाये. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : CKP DIVISON : डीआरएम से मिल रेलवे मेंस कांग्रेस ने कर्मचारियों का मुद्दा उठाया
9 दिसंबर को भी की थी शिकायत
मालूम हो कि कृतिवास मंडल ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को उपरोक्त संबंध में एक शिकायत आवेदन विग्रत 9 दिसंबर 2022 को दिया था, जिसके बाद पीएचडी के द्वारा कुछ जगहों पर पानी के पाइप लाइन लिकेज को बनाया गया था, लेकिन जानीगोड़ा रामू मेडिकल के पास सबसे बड़ा पानी का पाइप लाइन लिकेज लगभग नौ महीने से हुआ है. मंडल ने कहा कि बड़ा ही दुर्भाग्य है कि पीएचडी आदित्यपुर के एसडीओ अनुज कुमार सिन्हा को बताये जाने के बाद भी आज तक पानी के पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करवाई. वह सिर्फ आज कल बनाने की बात कर टाल मटोल रहे हैं. फलस्वरूप हजारों हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसिया का सबसे बड़ा बाजार बिरसानगर में पानी नहीं