जमशेदपुर : जेम्को चौक पर जुस्को की पानी का पाइप लाइन फट गया है। इससे सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है। यह समस्या पिछले 3 दिनों से है। पाइप लाइन फटने से राहगीरों और बाइक चालकों को भारी परेशानी हो रही है। जुस्को का ईद दिशा में अभी तक ध्यान नहीं गया है। पानी का पाइप लाइन फटने के बाद इसकी जानकारी जुस्को को भी मिल गई है, लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई है। यह समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
सड़क भी हो रही है खराब
3 दिनों से पाइप लाइन का पानी सड़क पर बहने से सड़क की स्थिति भी खराब हो गई है। जहां से पानी बह रहा है वहां पर ऐसा लग रहा है कि बड़ा नाला सड़क पर ही बन गया है। स्थानीय लोगों ने जुस्को के अधिकारियों से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और पानी की बर्बादी को रोकने का काम किया जाए।
3 दिनों में बह गए लाखों लीटर पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3 दिनों के अंतराल में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया है। अगर जुस्को के अधिकारी चाहते तो इस बर्बादी को रोका जा सकता है था। आज लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं और यहां पानी की बर्बादी को कोई देखने वाला नहीं है।