पूर्वी सिंहभूम : टांगराइन पंचायत के सीदीरसाई में लगभग 500 की जनसंख्या निवास करती है. इस गांव में दो चापाकल और एक जलमीनार है. पिछले 3 साल से जलमीनार खराब होने से विद्यालय के बच्चों को भी पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम प्रधान सुकुमार सरदार ने कहा कि विद्यालय के चापाकल पर ही जलमीनार लगाया गया है. घर-घर नल तो दे दिया गया मगर पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच पा रही है. 3 सालों से ग्रामीण गांव के दो चापाकल में लंबी-लंबी कतारों में लगकर पानी लेने को विवश हैं. जब चापाकल पानी देना बंद कर देता है तब नदी के सहारे रहते हैं.
प्रदर्शन के बावजूद समाधान नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि घर पर नल तो पहुंच गया है, लेकिन पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. डेगची, हंडी, बाल्टी आदि लेकर प्रदर्शन करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.