जमशेदपुर : आजादनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह एनएच 33 से स्कूटी पर सवार दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा था. दोनों की जांच के क्रम में हथियार और जिंदा गोली बरामद होने के बाद दोनों से पूछताछ की गयी. इस बीच दोनों ने चौकाने वाला राज खोला. दोनों बावनगोड़ा चौक के रहनेवाले वारिश बच्चा की हत्या करने के लिये जा रहे थे. इसके पहले ही पुलिस न दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार सलमान उर्फ जम्मू बच्चा ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 7 का रहनेवाला है जबकि मो. मुख्तार अंसारी जाकिरनगर के कुली रोड का रहनेवाला है. सलमान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब वह जले में बंद था तब जेल के भीतर ही वारिस बच्चा के साथ मारपीट हुई थी. इसके बाद से ही सलमान अपने स्तर से वारिश की ताक में रह रहा था.
जमालपुर से खरीदा था पिस्टल
पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि वारिश बच्चा को रास्ते से हटाने के लिये जमालपुर से एक देशी पिस्टल खरीदा था. पुलिस ने दोनों के पास से एक देशी पिस्टल के अलावा दो जिंदा गोली, एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद किया है. इसमें सलमान के खिलाफ पहले से ही आजादनगर में 2 और मानगो में थाने में एक मामला दर्ज है.
इनकी बनी थी टीम
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, एसआइ प्रदीप कुमार, राहुल सिंह, आलोक कुमार, आरक्षी चंद्रशेकर राय, राम नरेश राम आदि की टीम बनायी गयी थी.