JHARKHAND NEWS : झारखंड मौसम विभाग की ओर से जहां तीन दिनों पूर्व पूर्वानुमान में बताया गया था कि 18 और 19 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलेगा, लेकिन पूर्वानुमान अब बदल गया है. मौसम ने अंगड़ाई ले ली है और मौसम मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 3 दिनों के अंतराल में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी. तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी होगी.
23 दिसंबर तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 23 दिसंबर तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. हालाकि इस बीच सुबह के समय कोहरा और धंधु का प्रकोप भी जारी रहेगा.
तापमान एक नजर में
रांची का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री और न्यूनतम 8.0 डिग्री, जमशेदपुर का न्यूनतम 10.1 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री है. चतरा का अधिकतम 22.2 डिग्री और न्यूनतम 6.1 डिग्री, डालटेनगंज का अधिकतम 27.2 डिग्री और न्यूनतम 8.2 डिग्री. चाईबासा का अधिकतम 28.8 डिग्री और न्यूनतम 7.6 डिग्री है. हजारीबाग का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम 8.3 डिग्री है.