JHARKHAND WEATHER : झारखंड के कोल्हान में मंगलवार को दिन के 2 बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. इस बीच रिमझिम फुहार के दर्शन हुए हैं. तेज हवाएं चल रही है. मौसम विभाग की ओर से इस बीच हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है.
मंगलवार को दिन के 2 बजे से ही तेज गर्म हवा चल रही है. इससे लोगों को यह लग रहा है कि शायद अब बारिश होगी. रिमझिम फुहार से लोगों का जी नहीं भरा है और लोगों को सुकुन भी नहीं मिल रही है. सड़क पर रिमझिम फुहार से गर्माहट और बढ़ गई है.
मॉनसूनी बारिश की प्रतीक्षा
पूरे झारखंड के लोग ही मॉनसूनी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राज्य के कुछ जिले में बारिश के नाम पर बूंदा-बांदी पहले हो चुकी है. मंगलवार को कोल्हान के सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ ईलाके में रिमझिम फुहार से ही लोगों को संतोष करना पड़ा है.