JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से पहले से ही घोषणा की जा चुकी है नए साल के पहले दिन से ही मौसम का मिजाज बदल जाएगा. कुल मिलाकर यह कहा जाए कि नये पर खलल डालने के इंतजार में मौसम बैठा हुआ है. शाम होते ही मौसम में परिर्वतन होगा. ठंड बढ़ेगी और बारिश शुरु हो जाएगी.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि नए साल पर दिन के समय आसमान पर बादल छाए रहेंगे. शाम को हवाएं चलेगी और रात होते ही हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
विक्षोभ कमजोर होने से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड पर जो विक्षोभ खलल डालने वाला है वह काफी कमजोर है. ऐसे में प्रभाव काफी कम ही पड़ने के आसार लग रहे हैं. बावजूद मौसम विभाग की ओर से लोगों को सतर्क किया जा रहा है.
साल के पहले दिन से ही बढ़ेगी ठंड
साल के पहले दिन से ही ठंड में बढ़ोतरी होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. एक से लेकर तीन जनवरी 2024 तक बारिश होने का अनुमान है. अगर बारिश होती है तब ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी.
4 जनवरी से मिलने लगेगी राहत
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 4 जनवरी से झारखंड के लोगों को राहत मिलने लगेगी. तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड भी कमजोर पड़ने लगेगा.