JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर की दोपहर बाद से मौसम सामान्य हो सकता है. बारिश थम सकती है और लोगों को भी राहत मिलने लगेगी. 16 सितंबर को झारखंड के दक्षिणी और मध्य भागों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
16 सितंबर को झारखंड के दक्षिणी भागों में सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के साथ-साथ मध्य भागों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश
गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने के साथ-साथ 50 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना व्यक्त की गई है. राज्य के सभी जगहों पर इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी.
17 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी भागों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में बारिश हो सकती है. इसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम के साफ होने की संभावना है. 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.