JHARKHAND WEATHER :झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह के 3.30 बजे से ही राज्य के अलग-अलग हिस्से में बूंदा-बांदी शुरू हो गई थी. बूंदा-बांदी का दौर रूक-रूककर होता रहा. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. हालाकि धूप की किरण दिखने पर उमसवाली गर्मी का अहसास भी लोगों को हो रहा है, लेकिन कुल मिलाकर मंगलवार को लोगों ने राहत की सांस ली है.
जहां पिछले 10 दिनों से झुलसाने वाली गर्मी से लोग उफ्फ कर रहे थे, वहीं अब मौसम का मिजाज बदलने से सुकुन मिल रहा है. अभी ज्यादा बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन आगे चलकर गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी.
सुबह 4.15 बजे चल रही थी तेज हवा
सुबह 4.15 बजे की बात करें तो तेज हवा चल रही थी. गर्जन भी हो रही थी. साथ में बारिश की बूंदे भी. इससे लोगों के चेहरे खिले हुए थे. लोगों को अहसास हो रहा था कि मॉनसून जरवाजे पर दस्तक दे रहा है. अब झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है.
खुल गए हैं स्कूल
राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को मंगलवार से खोल दिया गया है. स्कूलों को खोले जाने के साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है. इससे बच्चों को भी राहत मिल रही है.