JHARKHAND WEATHER FORECAST : झारखंड में मौसम का मिजाज शुक्रवार से अचानक बदल गया है. इस दौरान रांची में हल्की बारिश भी हुई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि 6 जनवरी को भी राज्य के कुछ जिले में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बारिश होने के साथ ही झारखंड में ठंड में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों के भीतर ठंडी हवाए चलेगी. सुबह के समय कुहासा भी छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
शनिवार को भी होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि शनिवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. बादल भी छाए रहेंगे. इसमें से रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
7 से 11 जनवरी तक आसमान पर छाए रहेंगे बादल
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 7 जनवरी से लेकर अगले 11 जनवरी तक आसमान पर बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कोहरा और धुंध रहेगा. इस बीच बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम का मिजाज जरूर बदला रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी.