JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि 6 फरवरी से मौसम साफ रहेगा, लेकिन आज तो सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह से ही कनकनी वाली ठंड लग रही है. सुबह 10 बजे के बाद से हल्की धूप निकलने लगी थी. बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल रही थी.
मंगलवार की बात करें तो सुबह के समय तो ऐसा लग रहा था मानो एक बार फिर से ठंड ने जोरदार तरीके से दस्तक दे दी है, लेकिन कुछ घंटे के बाद थोड़ी राहत मिलने लगी.
अंगड़ाई ले रही है मौसम
ठंड की शुरुआत से ही मौसम अंगड़ाई ले रही है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान कुछ लगाया जाता है, लेकिन होता कुछ और ही है. अंब ठंड समाप्त होनेवाली थी, लेकिन मंगलवार का मौसम देखकर लोगों को लग रहा है कि अभी ठंड और परेशान करने वाली तो नहीं है.
स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
मौसम का मिजाज बदला हुआ होने के कारण सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई. उन्हें फिर से पूरी तरह से गर्म कपड़े पहनकर ही निकलना पड़ा.